कल पूजे जायेंगे देवशिल्पी विश्वकर्मा
जगह-जगह होगा हवन-पूजन, निकाली जायेगी भगवान की शोभायात्रा
बांधवभूमि, उमरिया
यंत्र निर्माता-अधिष्ठाता व वैभव प्रदाता भगवान विश्वकर्मा की जयंती कल रविवार को जिले भर मे धूमधाम से मनाई जायेगी। इस मौके पर सरकारी व निजी प्रतिष्ठानों मे शिल्पदेवता व उनके औजारों की भी पूजा होगी। विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर अखंड रामचरित मानस का पाठ कर प्रसाद बांटा जायेगा। शहर मे विभिन्न स्थानों पर विश्वकर्मा पूजन आयोजित होंगे। कार, बाईक और भवन निर्माण संस्थानों मे विश्वकर्मा पूजन की तैयारी की जा रही है। पूजन मे विभिन्न छोटे और बड़े दुकानदार व कर्मचारी हिस्सा लेंगे। इस मौके पर जिले के रेलवे वर्कशॉप, सेक्शन इंजीनियर कार्यालय, विद्युत विभाग, कोयला खदानो, वाहनो के वर्कशॉप सहित कई स्थानो पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की जायेगी।