कल आये 64 कोरोना संक्रमित
16 किये गये डिस्चार्ज, जिले मे 348 हुई मरीजों की तादाद
उमरिया। जिले मे कल कोरोना के 64 नये मरीज चिन्हित किये गये हैं। जबकि इसी दौरान 16 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। इसे मिला कर एक्टिव मामलों की तादाद बढ़ कर अब 348 पर जा पहुंची है। इससे पहले गुरूवार को 36 पॉजिटिव सामने आये थे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कल 479 लोगों के सेम्पल लिये गये वहीं 623 जांच सेम्पल की रिपोर्ट आना शेष है। नये संक्रमितों मे सबसे ज्यादा 25 मरीज पाली जनपद मे मिले हैं। जबकि जिला मुख्यालय मे 15, करकेली मे 11 तथा मानपुर मे 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।