कलेेक्टर, सीईओ जिला पंचायत ने की जनसुनवाई

बांधवभूमि, उमरिया
साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय मे आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने जिले भर से आए आवेदकों की समस्याओं को सुना तथा कई समस्याओं का निराकरण मौके पर ही कराया। बद्री साहू ग्राम रथेली मानपुर ने धान खरीदी का भुगतान करानें, नत्थू राठौर ग्राम निपनिया ने सीमांकन से असंतुष्ट होने संबंधी शिकायत दर्ज कराई। ग्राम न्यू दरबार से आए सुरेश कुमार ने पत्नी की मृत्यु पर आर्थिक सहायता दिलाने, ग्राम बडछड से आए कन्छेदी यादव ने नामांतरण करानें, अनिल सोनी शांति मार्ग उमरिया ने बिजली बिल अधिक आने, भागवत कचेर पिपरिया मानपुर ने मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करानें , शेख सलीम ने अतिथि शिक्षक के रूप मे शासकीय उमावि पथरहठा मे किए गए शैक्षणिक कार्य के बदले मानदेय दिलाने तथा अमरपुर से आए रामफल कोरी ने वृद्धावस्था पेंशन दिलानें संबंधी आवेदन किया। जनसुनवाई मे एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल, तहसीलदार असवनराम चिरामन सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे। साप्ताहिक जनसुनवाई उपखण्ड कार्यालय मानपुर मे एसडीएम मानपुर नेहा सोनी के नेतृत्व मे जनपद स्तरीय विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई। पाली उपखण्ड मे प्रभारी तहसीलदार अनुराग मरावी सहित जनपद पंचायत पाली में विभिन्न विभागो के जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा जनसुनवाई की गई।

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को शुष्क दिवस घोषित
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी ने बताया कि गणतंत्र दिवस 26 जनवी को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। 26 जनवरी को एक दिवस हेतु जिले की समस्त कंपोजिट देशी, विदेशी मदिरा दुकाने, देशी मद्य भण्डागार, बीयर बार एवं एफ एल-3 दुकानें बंद रखी जाएगी। शुष्क दिवस पर कहीं भी मदिरा का अवैध विक्रय न हो, यह सुनिश्चित करनें के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए है।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सम्मानित होंगे प्रतिभागी
बांधवभूमि, उमरिया
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी को जिला मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन उमरिया मे दोपहर 12 बजे से किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. केडी त्रिपाठी होंगें। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि द्वारा मतदाता दिवस की शपथ दिलाई जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग के संदेश का वाचन किया जाएगा तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ एवं निबंध प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। मध्यान्ह 1.30 बजे से कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *