शहडोल । कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार की दोपहर बुधइयां बैगा 52 वर्ष निवासी सामतपुर थाना क्षेत्र सिंहपुर अचानक गश्त खाकर गिर गया।इसके बाद उसके साथी उसे जिला अस्पताल लेकर और पहुंचते ही डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। ह्दय गति रुकने से मौत होना डाक्टर ने बताया है। कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार की दोपहर बुधइयां बैगा 52 वर्ष निवासी सामतपुर थाना क्षेत्र सिंहपुर अचानक गश्त खाकर गिर गया। इसके बाद उसके साथी उसे जिला अस्पताल लेकर और पहुंचते ही डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। ह्दय गति रुकने से मौत होना डाक्टर ने बताया है।मृतक अपने साथियों के साथ मदार (वाद्ययंत्र) बजाते हुए आया था,उसी समय उसे गश्त आया और उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बैगा अदिवासी जनजाति समाज विकास एवं कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष गनपतिया बैगा के नेतृत्च में सोहागपुर विकास खंड में बैगा आदिवासी समाज की मूल समस्यओं से अवगत कराने के लिए बैगा समाज के लोग कलेक्टर को ज्ञापन देने आए थे। आदिवासी लोकगीत और नृत्य के साथ ज्ञापन देने आए थे। इस दौरान मृतक भी मदार बताते हुए नृत्य करते आया था। कलेक्टर परिसर में गेट के पास अपने साथियों के पास मौजूद था और समस्याओं के लिए समूह में आवाज उठा रहा था। उसी समय अचानक गिर गया।साथियों ने उसे गेट पर चेयर पर लेटाया पानी पिलाया और एम्बूलेंस बुलवाकर जिला अस्पताल ले गए। इस घटना के बाद कलेक्टोरेट में कुछ देर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।
Advertisements
Advertisements