कलेक्टर परिसर मे कलेक्टर केडी त्रिपाठी ने किया पौधारोपण

कलेक्टर परिसर मे कलेक्टर केडी त्रिपाठी ने किया पौधारोपण

बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी ने जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के साथ कलेक्टर परिसर मे पौधरोपण किया। उन्होने कहा कि जिस प्रकार हम घर मे छोटे बच्चों की देखभाल करते है, ठीक उसी प्रकार हमें पौधारोपण करके उसकी देखभाल का संकल्प लेना चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि पर्यावरण संतुलन मेे वृक्षों की प्रमुख भूमिका होती है। व्यक्ति को सुख और समृद्धि लाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। क्योंकि ग्लोबल वार्मिंग और एल नीनो इफेक्ट के कारण मौसम मे परिवर्तन देखा जा रहा है। जिसके कारण कहीं कहीं पर अत्यधिक वर्षा और कहीं पर सूखे की स्थिति निर्मित हो रही है। इसका एकमात्र समाधान पौधारोपण ही है। धरती पर जितने अधिक वृक्ष रहेंगे, उतना ही अधिक वातावरण संतुलित रहेगा । इस दौरान हिमांशु तिवारी, खुशी सेन, अमृता सिंह, अंकित गौतम, राहुल सिंह, शिखा बर्मन, अजय बर्मन, योगेश खण्डेलवाल उपस्थित रहे।

अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण की रोकथाम हेतु बैठक 25 जुलाई को
बांधवभूमि, उमरिया
राज्य शासन द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण की रोकथाम, नियंत्रण हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है। जिले मे खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण के रोकथाम, नियंत्रण हेतु 25 जुलाई को कलेक्टर सभागार मे दोपहर 1 बजे से टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई है।

कलेक्टर ने किया सहायक मानचित्रकार रामगोपाल बडक़रे को किया निलंबित
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर डॉ.केडी त्रिपाठी ने मप्र सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 के तहत रामगोपाल बडकरे सहायक मानचित्रकार कार्यालय कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग उमरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मानपुर नियत किया गया है। निलंबन अवधि मे इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। एनके सिंह सहायक वर्ग-3 कार्यालय जिला खनिज प्रतिष्ठान उमरिया के द्वारा 20 जुलाई को शिकायत प्रस्तुत की गई, जिसमे जनपद पंचायत पाली से तैयार तकनीकी प्राक्कलन 19 जुलाई को कार्यालयीन समय सांय 5.45 बजे रामगोपाल बडकरे सहायक मानचित्रकार कार्यालय कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग उमरिया द्वारा उनके साथ शाखा मे आकर अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया गया। मना करने के बाद भी अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते रहे। श्री बडकरे का उक्त कृत्य उनके पदीय कर्तव्यों के प्रति कर्तव्य विमुखता, स्वेच्छाचारिता व अनुशासनहीनता है का परिचायक है, जो म.प्र सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 के तहत कदाचरण की श्रेणी मे आता है।

हाई स्कूल की सामाजिक विज्ञान विषय की पूरक परीक्षा संपन्न
बांधवभूमि, उमरिया
जिला शिक्षा अधिकारी उमेश धुर्वे ने बताया कि जिले मे हाई स्कूल की सामाजिक विज्ञान विषय की पूरक परीक्षा चार परीक्षा केन्द्रों मे संपन्न हुई। परीक्षा मे कुल दर्ज 187 मे से 151 छात्रों ने परीक्षा दी, वहीं 36 छात्र अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्र मे संचालित परीक्षा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नकल के प्रकरण दर्ज नही किए गए है। परीक्षाएं शांति पूर्ण निर्विघ्न संपन्न हुई । मण्डल द्वारा नियुक्त किए गए सभी परीक्षा केन्द्रों मे मण्डल प्रतिनिधि पूरे परीक्षा काल मे उपस्थित थे।

राजस्व अधिकारियों की बैठक आज
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर डॉ. केडी त्रिपाठी की अध्यक्षता मे कलेक्टर सभागार मे राजस्व अधिकारियों की बैठक 22 जुलाई को प्रात: 11 बजे से आहूत की गई है। बैठक मे सर्व संबंधितों से उपस्थिति की अपेक्षा की गई है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *