उमरिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जन कल्याण और सुराज अभियान के अंतर्गत मिंटो हॉल, भोपाल मे आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम मे विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कलेक्टर सभागार मे देखा एवं सुना गया। कार्यक्रम मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा, सीईओ जिला पंचायत ईला तिवारी, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, जनप्रतिनिधि शम्भू लाल खट्टर, धनुषधारी सिंह, जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार, उप संचालक कृषि खेलावन डेहरिया, महिला बाल विकास विभाग से भरत सिंह राजपूत, राजीव गुप्ता, दिव्या गुप्ता, बाल कल्याण विभाग से सविता परस्ते, दशरथ बैगा, जिला सहकारी केन्द्र बैंक से श्री श्रीवास्तव, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रभा बड़करे, यज्ञ दत्त त्रिपाठी सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं हितग्राही उपस्थित रहे। इस अवसर पर हितग्राही फ ूलबाई राय, रामकली बर्मन, दुलारी बैगा, ननबुदिया बैगा निवासी मोहनपुरी, ज्योति कोरी, सुरेश बैगा को कलेक्टर सहित अन्य अथितियों द्वारा कलेक्टर सभागार मे राशन वितरित किया गया।
कलेक्टर ने हितग्राहियों को वितरित किया राशन
Advertisements
Advertisements
kargab 7fe5556591 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=hexenmen.CyberLink-PhotoDirector-Suite-8023030-Multilingual-REPACK