कलेक्टर ने हाइवे पर रूक कर चखा लिट्टी-चोखा का स्वाद
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
विकसित भारत संकल्प यात्रा से लौट रहे कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने रविवार को एक छोटी सी दुकान मे रूक कर लिट्टी-चोखा का स्वाद चखा। दरअसल रास्ते मे उनकी नजर ग्राम छोटी पाली मे हाईवे के किनारे टपरे पर पड़ी, जिस पर लिखा हुआ था, आर्डर पर लिट्टी-चोखा उपलब्ध है। बस फिर क्या था, कलेक्टर झट गाडी से उतर पड़े और दुकान के मालिक राजकुमार मौर्य से मिले। पहले उन्होने दुकानदार से परिवार के संबंध मे जानकारी प्राप्त की। इसी दौरान लिट्टी-चोखा का आर्डर भी दे दिया। व्यंजन तैयार होने के बाद कलेक्टर श्री वैद्य ने बेंच पर बैठ कर उसका लुत्फ उठाया। तभी सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, उनका परिवार तथा उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. केके पाण्डेय भी आ गये। उन्होने भी सडक के किनारे दुकान मे बैठ कर इस पारंपरिक भोज्य का आनंद लिया। इतने बड़े अधिकारियों को अपने ग्राहक के रूप मे पाकर राजकुमार अति प्रसन्न दिखे।