कलेक्टर ने संयुक्त कार्यालय मे किया ध्वजारोहण

रिमझिम फुहारों ने दी तिरंगे को सलामी

न बच्चों की रैली,न बूंदी की मिठास

उमरिया। स्वतंत्रता की 73वीं वर्षगांठ जिले भर मे राष्ट्रीय भावना के सांथ ओतप्रोत हो कर मनाई गई। हलांकि कोरोना महामारी के कारण इस मौके पर होने वाले पारंपरिक और सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं हुए। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर मे ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग आनंदराय सिन्हा, जिला आपूर्ति अधिकारी, उप संचालक शिक्षा, सहायक आयुक्त सहकारिता, सहायक संचालक उद्यानिकी, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी बीपी खेलवाल, जिला खनिज अधिकारी, एपीसी सुशील मिश्रा, अधीक्षक हरिशंकर झारिया सहित विभिन्न कार्यालय प्रमुख एवं अधीनस्थ स्टाफ  उपस्थित थे।
रात भर होती रही बारिश
15 अगस्त की रात से ही जिले भर मे तेज बारिश का दौर शुरू हो गया जो सुबह करीब 10 बजे तक जारी रहा। इस दौरान तय समय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराये गये और लोगों के सांथ रिमझिम फुहारों ने भी तिरंगे को सलामी दी। विभिन्न शासकीय कार्यालयों, उपक्रमों तथा स्थानीय निकायों मे भी ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए।

सीएम के संदेश का लाईव प्रसारण
74वें स्वाधीनता दिवस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य मे भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम मे आयोजित स्वाधीनता दिवस कार्यक्रम का लाईव प्रसारण कलेक्ट्रेट कार्यालय उमरिया सहित विभिन्न कार्यालयों मे देखा एवं सुना गया। जिसे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव तथा पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल के साथ विभिन्न विभागो के जिला प्रमुख अधिकारियों तथा अन्य शासकीय सेवकों द्वारा देखा एवं सुना गया।

सुरक्षा अभियान का शुभारंभ
प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सहयोग से सुरक्षा अभियान का शुभारंभ कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव तथा पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल ने शपथ भर कर किया। इस अवसर पर कलेक्टर द्वारा शासकीय सेवकों को सहयोग से सुरक्षा अभियान मे सहभागी बनने की सामूहिक शपथ दिलाई।
मीसाबंदियों के पत्नियों का हुआ सम्मान
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा मीसाबंदियों के परिवार जनों को उनके निवास पर शाल, श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। नगर पालिका क्षेत्र उमरिया अंतर्गत मीसाबंदी स्व. वीरेंद्र सिंह चंदेल की पत्नी, चंदिया तहसील अंतर्गत शहीद की पत्नी शांति देवी निवासी बंधवा टोला हरदुआ एवं तहसील पाली अंतर्गत स्व. भागचंद्र सैनी की पत्नी लक्ष्मी देवी सैनी को शाल, श्रीफ ल भेंटकर सम्मानित किया गया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *