बांधवभूमि, शहडोल।
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 को दृष्टिगत रखते कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वंदना वैद्य ने आज शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज शहडोल में बनाए गए मतदान सामग्री वितरण केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियो को निर्देशित किया कि निर्वाचन निष्पक्षता एवं सुचिता पूर्ण कराया जाए तथा मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग के निर्देशो का अक्षरश: पालन सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान कलेक्टर ने स्ट्रांग रूम, वाहन व्यवस्था एवं सामग्री वितरण पंडाल का निरीक्षण किया तथा मतदान वितरण सामग्री एवं वाहन व्यवस्था के संबंध में रिटर्निंग ऑफिसर से विधिवत जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पांडेय, तहसीलदार श्री भारत सोनी, निर्वाचन के कंप्यूटर प्रभारी श्री संजय खरे सहित निर्वाचन कार्य से जुड़े हुए अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने ली मतपत्रों के बंडलिंग कार्य की जानकारी
Advertisements
Advertisements