उमरिया। जिले मे दूसरे चरण का वैक्सीनेंशन चालू है। इस चरण मे 4460 लोगों का पंजीयन किया गया है, जिसमें से 2880 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है, जो लक्ष्य का 80 प्रतिशत है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर कोरोना का टीका लगवाया। नोडल अधिकारी अनिल सिंह ने बताया कि जिले मे 6 स्थानों में टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है, जिसमें जिला चिकित्सालय उमरिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली, चंदिया, मानपुर एवं करकेली, एसईसीएल अस्पताल नौरोजाबाद तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपुर शामिल है। जिले मे स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, एएनएम, आशा कार्यकर्ता, नर्सो का, महिला बाल विकास विकास की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ का, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अमले का टीकाकरण किया जा रहा हैं।
परामर्शदात्री समिति की बैठक आज
उमरिया। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने बताया कि विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक आज12 फरवरी को जन जातीय कार्यालय मे दोपहर 3 बजे से आहूत की गई है। बैठक मे प्राचार्य शा.उमावि हाई स्कूल, विकास खण्ड शिक्षा पाली को नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित होने को कहा गया है।
नयागांव मे लोक कल्याण शिविर आज
उमरिया। ग्रामीणों की समस्याओ को गांव मे ही निराकरण करने के उद्देश्य से जनपद पंचायत करकेली के ग्राम पंचायत नयागांव मे लोक कल्याण शिविर का आयोजन आज12 फरवरी 2021 को प्रात: 11 बजे से किया गया है। कलेक्टर जिला प्रमुख अधिकारियो को निर्देशित किया है कि वे अपने अधीनस्थ अमले के साथ नियत तिथि एवं समय पर शिविर मे उपस्थित रहकर समस्याओं का त्वरित निराकरण करेंगे।
जिला कौशल समिति की बैठक 15 फरवरी को
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के क्रियान्वयन हेतु जिला कौशल समिति की बैठक 15 फ रवरी को दोपहर 12 बजे से कलेक्टर सभागार मे आहूत की गई है। बैठक मे 28 दिसंबर को आयोजित बैठक के पालन प्रतिवेदन, सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मे स्वीकृत एवं भरे हुए पदो की जानकारी, ट्रेडवार स्वीकृत एवं भरे हुए सीटो की जानकारी, पूर्व वर्षो मे प्रशिक्षित युवाओ के रोजगार, प्लेसमेंट की जानकारी ट्रेडवार की स्थिति, हास्टल एवं मेंस संचालन की स्थिति, स्कालरशिप, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के कौशल विकास प्रशिक्षण के अनुमोदन पर चर्चा की जाएगी। बैठक मे सर्व संबंधित अधिकारियो को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है।