उमरिया। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण तथा बचाव हेतु प्रदेश शासन के गृह विभाग के निर्देशों के प्ररिप्रेक्ष्य मे माह के प्रत्येक रविवार को लाक डाउन के आदेश प्रसारित किए थे। जिला दण्डाधिकारी ने प्रदेश शासन के गृह विभाग के निर्देश के परिपालन मे उमरिया जिले मे रविवार को लाक डाउन संबंधी आदेश तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। यह आदेश 4 सितंबर 2020 से प्रभावी हो गया है।