उमरिया। त्यौहारो के दौरान कोरोना संक्रमण की आशंका को देखते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिलावासियों से अपनी, परिवार की, समाज की एवं अपने नगर एवं गांव को कोरोना संक्रमण से बचानें हेतु आवश्यक उपाय अपनाने की अपील की है। उन्होने जिलावासियों से अपील की है कि जब तक कोरोना संक्रमण से बचाव की दवाई नही आ जाती तब तक ढिलाई नही बरती जाए। उन्होने घर से निकलते ही मास्क का उपयोग करनें, सामाजिक दूरी बनाये रखने तथा साबुन, पानी एवं सेनेटाईजर से बार-बार हाथ धोते रहने की अपील की है। कलेक्टर ने जिले के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे स्वयं तथा अपने कार्यालयों मे कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों का पालन करें तथा जिले मे कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान संचालित करे। कलेक्टर ने यात्री बसों, बाजार, समारोहों, कार्यालय आदि मे मास्क के उपयोग एवं सामाजिक दूरी का पालन कराने के निर्देश दिए है।