कलेक्टर ने फोन लगा कर कहा, लगवायें कोरोना का टीका
उमरिया। हेलो मैं कलेक्टर उमरिया बोल रहा हूं, आपका कोविड वैक्सीनेशन का सेकंड डोज ड्यू हो गया है । आप लगवा नही पाए मैं वैक्सिनेशन सेंटर मे खड़ा हूं, अभी आकर लगवा लीजये। दरअसल ये मामला आदिवासी बाहुल्य उमरिया जिले का है जहां कोविड वैक्सिनेशन महाभियान के तहत दूसरे डोज लगवाने मे लोगों की बेफि क्री को देखते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने खुद मोर्चा संभाला और कोविड वैक्सिनेशन सेंटर मे जाकर द्वितीय डोज की समयाविधि पूरी होने के बाद टीका नही लगवाने वाले हितग्राहियों को खुद से फोन लगाकर टीका लगवाने की अपील की। राज्य सरकार द्वारा 10 नवंबर से कोविड वैक्सिनेशन का जिले मे महाभियान चलाया जा रहा है लेकिन आपेक्षित प्रगति न होने से कलेक्टर ने खुद के मोबाइल से लोगों से वैक्सिनेशन कराने की अपील करने की शुरुआत की है।
स्व सहायता समूह की महिलाओं ने किया गौपूजन
उमरिया। भारतीय समाज मे गौवंश का सामाजिक आर्थिक एवं आध्यात्मिक रूप से अत्याधिक महत्व है। प्राचीन काल से गौवंश को भारतीय कृषि का रीढ़ माना जाता रहा है। गौवंश से प्राप्त दूध से कुपोषण , देवताओ के लिए पंचामृत, बीमार लोगों को पूर्ण आहार है, वहीं गोबर का उपयोग जैविक उर्वरक तथा ईधन के लिए होता है। गौमूत्र का उपयोग फि नायल निर्माण मे किया जा रहा है। भारतीय वैदिक परंपरा अनुसार पूजन स्थल की साफ -सफाई गोबर के माध्यम से ही संपन्न होती है। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार गौवंश की रक्षा हेतु उमरिया जिले मे गौशालाओं का संचालन ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित महिला स्व सहायता समूहों के माध्यम से किया जा रहा है। गौअष्टमी के अवसर पर महिलाओं द्वारा गौशालाओ मे रहने वाली गौवंश का विधि विधान से पूजन किया गया। करकेली जनपद पंचायत अंतर्गत कौडिया 22 मे संचालित गौशाला मे स्व सहायता समूह की महिलाओं ने गौपूजन कर गौअष्टमी का त्यौहार पूर्ण उत्साह के साथ मनाया ।