शासकीय बालक कालरी स्कूल का किया औचक निरीक्षण
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी ने गत दिवस जिला मुख्यालय के शासकीय बालक कॉलरी स्कूल का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था, साफ -सफाई, शिक्षकों व विद्यार्थियों के उपस्थिति आदि की जानकारी ली। उन्होने कक्षा 12वीं अर्थशास्त्र के विद्यार्थियों से बाजार की परिभाषा तथा राष्ट्रीय आय के संबंध मेे जानकारी ली। जिसका सही जवाब विद्यार्थियों द्वारा नही दे पाने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कलेक्टर ने शिक्षक गोविंद कोल को अध्यापन के पश्चात अभ्यास भी कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होने पाया कि शिक्षक द्वारा अध्यापन हेतु एनसीआरटी की पुस्तक का उपयोग नही किया जा रहा था, जिस वजह से उन्होने नाराजगी प्रकट की। कलेक्टर ने विद्यार्थियों से कहा कि जीवन मे कुछ पाने एवं आगे बढऩे के लिए शिक्षा ही एक मात्र साधन है। सभी विद्यार्थी मन लगा कर पढ़े , जिससे परिवार तथा स्कूल का नाम रोशन हो। उन्होंने कहा कि एनसीआरटी की पुस्तके अपने आप मे पूर्ण ज्ञान देती है। सभी विद्यार्थी पुस्तक पढ़ कर आयें, जिससे शिक्षक द्वारा अध्यापन के पश्चात अपनी शंकाओं का समाधान कर सके। निरीक्षण के समय कक्षा मे 91 विद्यार्थी उपस्थित थे। प्राचार्य ने बताया गया कि शाला मे कुल 26 शिक्षक है। कुछ नये शिक्षकों की नियुक्ति हुई है। शिक्षकों की उपलब्धता के अनुसार समय चक्र मे परिवर्तन कर शैक्षणिक गुणवत्ता को और बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, सहायक आयुक्त सहकारिता आरती पटेल उपस्थित थे।
कलेक्टर ने पूंछी बाजार की परिभाषा
Advertisements
Advertisements