कलेक्टर ने नियमविरूद्ध संचालित वाहनो पर की कार्यवाही
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बीती रात हाईवे पर पहुंच कर नियम विरूद्ध आवागमन कर रही यात्री बसों और रेत से भरे हाईवा वाहनो पर कार्यवाही की है। जांच के दौरान पाया गया कि बिलासपुर से प्रयागराज जाने वाली बस क्रमांक यूपी 72 एटी 9933 के पास संचालन का परमिट ही नही था। बस मे क्षमता से दोगने यात्री पाये गये, वहीं वाहन मे सिर्फ एक दरवाजा था। जो नियम विरुद्ध है। इसके अलावा रेत का परिवहन कर रहे हाइवा क्रमांक एमपी52 एच 0623 मे रॉयल्टी नही पाई गई। उक्त दोनों वाहनों को पुलिस अभिरक्षा मे सौंपा गया है।