कलेक्टर ने दूरस्थ अंचल क्षेत्र के विद्यालयों का किया निरीक्षण
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सीएम राईस स्कूल हेतु चयनित विद्यालय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बन्नौदा मॉडल स्कूल पाली एवं एकलव्य एकलव्य आवासीय विद्यालय पाली तथा कन्या शिक्षा परिसर पाली का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने एकलव्य आवासीय विद्यालय पाली की क्लास लेते हुए एवं अभिलेखों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बच्चों की क्लास भी ली गई साथ ही चल रहे निर्माण कार्यों का विधिवत निरीक्षण किया गया।
आयुष्मान योजना मे लापरवाही पर शो काज नोटिस जारी
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने आयुष्मान कार्ड बनाने मे रूचि नही लेने पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली, मानपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करकेली को शो काज नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा कि समीक्षा के दौरान पाया गया है कि प्रतिदिन लक्षित अनुसार आयुष्मान कार्ड नही बनाए जा रहे है। जिससे यह प्रतीत होता है कि आपके द्वारा उक्त कार्य मे रूचि नही ली जा रही है, और न ही निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा है कि तीन दिवस के अंदर जवाब प्रस्तुत करें अन्यथा के विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी। इसी तरह जिला प्रबंधक कॉमन सर्विस सेंटर को कॉमन सर्विस सेंटर मे पदस्थ व्हीएलई के द्वारा बनाए गए आयुष्मान कार्ड की साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत नही करने पर शो काज नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के अंदर जवाब प्रस्तुत करनें के निर्देश दिए है। इसी प्रकार सीएचओ आमाडोंगरी, सीएचओ चंसुरा तथा सीएचओ बांका सहित ग्राम रोजगार सहायकों को आयुष्मान कार्ड बनाने की कम उपलब्धि पर शो काज नोटिस जारी करते हुए तीन के अंदर जवाब प्रस्तुत करनें के निर्देश दिए गए है।
दर्ज स्टॉक से कम अनाज मिलने पर महरोई प्रबंधक के विरूद्ध एफआईआर
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने करकेली विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम महरोई मे संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकान के प्रबंधक, विक्रेेता द्वारा खाद्यान्न वितरण किया जा रहा था। दुकान का भौतिक सत्यापन करने पर दुकान की पीओएस मशीन मे दर्ज स्टॉक से गेहूं 74.09 क्विटल कम, चावल 6.23 क्विटल कम एवं शक्कर 0.45 क्विटल कम पाई गई, जो विक्रेता द्वारा अवैध रूपर से विक्रय किया जाना पाया गया। जिसकी इकोनॉमी कास्ट 1,84,543 रूपये होती है। प्रकरण मे आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत जागृति प्रजापति कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी करकेली द्वारा एफ आईआर दर्ज कर कार्यवाही की गई।
उद्यान विस्तार अधिकारी डबरौहा निलंबित
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने ग्रामीण उद्यान अधिकारी डबरौहा पूजाराम शर्मा को मप्र सिविल सेवा नियम के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि मे उनका मुख्यालय कार्यालय सहायक उद्यान नियत किया गया है। निलंबन अवधि मे उन्हे जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। ज्ञातव्य हो कि 14 अप्रैल 2022 से 18 अप्रैल तक चरणबद्ध ग्राम सभाओ का आयोजन जिले की प्रत्येक ग्राम मे किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य मे ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी डबरौहा पूजाराम शर्मा की ड्युटी ग्राम पंचायत घंघरी जनपद पंचायत करकेली मे लगाई गई थी। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के भ्रमण के दौरान पूजाराम शर्मा अनुपस्थित पाए गए। श्री शर्मा का उक्त कृत्य उनके पदीय कर्तव्यो के प्रति लापरवाही, कर्तव्य विमुखता, स्वेच्छाकारिता व अनुशासनहीनता तथा वरिष्ठ अधिकारी के आदेश के अव्हेलना है।
जिला चिकित्सालय मे निशुल्क स्वास्थ्य मेला 18 को
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन जिले की तीनो विकासखण्डों में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 18 अप्रैल को जिला अस्तपाल उमरिया, 20 अप्रैल को सांई बाबा कैम्पस पाली तथा 21 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में आयोजित किया गया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर मे सर्जिकल , मेडिकल, स्त्री रोग, शिशु रोग, जन्म जात, विकृति , कटे फटे, नेत्र रोग, दंत रोग, क्षय रोग, चर्म रोग, हड्डी रोग, कुष्ठ रोग, मानसिक रोग के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क जांच सभी परीक्षण, लेबोटरी जांच, टी बी जांच, असंचारी रोग, बीपी शुगर, कैंसर, तथा आवश्यक दवाईयां का निशुल्क वितरण किया जाएगा। साथ ही पोषण आहार , स्वच्छता, परिवार कल्याण एवं एड्स के संबंध में जानकारी तथा परामर्श प्रदाय किया जााएगा। आयुष्मान कार्ड एवं हेल्थ आईडी स्वास्थ्य मेले मे बनाये जायेगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा आर के मेहरा ने बताया कि सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना एसईसीसी 2011 मे सम्मिति पात्र परिवार , संबल योजना कार्ड धारक परिवार, खाद्यान्न पात्रता पर्ची, ई राशन कार्ड, धारक परिवार, पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु आवश्यक दस्तावेजों में परिवार समग्र आईडी, राशन कार्ड, फोटो आईडी जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्रायविंग लाईसेंस, पासवोर्ट एवं सरकार द्वारा मान्य पहचान इत्यादि अनिवार्य होगा।