कलेक्टर ने दिलाई मतदाता जागरूकता की शपथ
बांधवभूमि, मध्यप्रदेश उमरिया
शासकीय रणविजय प्रताप सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय उमरिया मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य ने मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य ने कहा कि सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दो। उन्होने कहा कि सभी मतदाता आगामी दिनों मे होने वाले विधानसभा निर्वाचन मे अपने मत का उपयोग करें । मतदान करना हमारा अधिकार तथा जिम्मेदारी भी है, और हर मतदाता को यह जिम्मेदारी निभानी चाहिए। सभी मतदाता बिना, भय, लालच एवं प्रलोभन मे आए बिना आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा निर्वाचन मे अपने मत का उपयोग करें। पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने कहा कि हमारा वोट हमारा हक है। मतदान हमारा अधिकार ही नही कर्तव्य भी है । लोकतंत्र मे मतदाता मतदान के माध्यम से अपनी सहभागिता निभाता है। हमे जाति, धर्म, लालच एवं भय छोडक़र मतदान अवश्य करना चाहिये। सभी लोग स्वयं तो मतदान करे ही अपने परिवार, रिस्तेदारो एवं पड़ोसियों को भी मतदान हेतु प्रेरित करे। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य, छात्र, छात्राएं एवं स्टाफ उपस्थित थे।