कलेक्टर ने तुलवाया हितग्राही का राशन
नगर के वार्ड की उचित मूल्य दुकान का किया औचक निरीक्षण
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने नगर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए अचानक उमरिया नगर के वार्ड नंबर 3 रमपुरी में संचालित उचित मूल्य दुकान का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जब उन्होने राशन लेने आई एक महिला के राशन की तौल कराई तो माल कम पाया गया। जिस पर कलेक्टर ने विक्रेता को फटकार लगाते हुए हिदायत दी कि आगे से अगर ऐसा हुआ तो कार्यवाही के लिए तैयार रहें। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव नगर पालिका उमरिया के अमले के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों द्वारा बनाये गये आवास देखने रमपुरी पहुंचे थे, जहां आवास निरीक्षण के बाद अचानक उनका वाहन रमपुरी स्थित शा. उचित मूल्य दुकान पर रुक गया जहां कम तौल देने और अन्य कमियों की बात सामने आई । कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए आम जन को बिना परेशानी ईमानदारी के साथ शासन की हर योजना का लाभ दिलाने की ताकीद दी।
अवकाश के दिन भी खुलेंगे पंजीयक कार्यालय
उमरिया। प्रदेश के जनसामान्य को दस्तावेजों के पजीयन कार्य में अधिक सुविधा देने के लिए एवं शासन के राजस्व को दृष्टिगत रखते हुए माह मार्च 2021 में 13 , 14 , 20 , 21 एवं 28 को अवकाश दिवसों में समस्त जिला पंजीयक एवं उप पंजीयक कार्यालय, पंजीयन एवं शासकीय कार्य के लिये खुले रहेंगे। महानिरीक्षक पंजीयन श्री सुखवीर सिंह ने निर्देश दिये है कि उक्त तिथियों पर परिक्षेत्रीय उप महानिरीक्षक, पंजीयन अपने परिक्षेत्र अंतर्गत समस्त पंजीयन कार्यालय खोला जाना सुनिश्चित करें।