कलेक्टर ने चौका मार कर किया अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट कर शुभारंभ

खेलों के लिये अनुकूल है जिले का वातावरण

कलेक्टर ने चौका मार कर किया अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट कर शुभारंभ

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश, उमरिया

अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता के 26वें सोपान का भव्य शुभारंभ गत दिवस स्थानीय अमर शहीद स्टेडियम मे कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य के मुख्य अतिथ्य, पाली एवं बांधवगढ़ के एसडीएम टीआर नाग के विशिष्ट अतिथ्य तथा टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष राकेश शर्मा की अध्यक्षता मे हुआ। इससे पूर्व क्लब के अध्यक्ष राकेश शर्मा द्वारा बैच लगा कर कलेक्टर का स्वागत किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने टूर्नामेंट का ध्वजारोहण किया तथा राकेश शर्मा की बॉल पर चौका मार कर प्रतियोगिता के प्रारंभ होने की घोषणा की। अपने उद्बोधन मे मुख्य अतिथि कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने कहा कि उमरिया मे खेल के लिये अनुकूल वातावरण है। इसी वजह से जिले के कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके हैं। उन्होने आयोजन की प्रशंसा करते हुए समिति को शुभकामनायें प्रेषित कीं तथा कमेटी को आश्वस्त किया कि खेल गतिविधियों को सुचारू बनाने हेतु प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग दिया जायेगा। पैराडाइज क्लब के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि आयोजन को 26वें सोपान तक ले जाने मे जिले के व्यापारियों, सामाजिक संगठनो, शासकीय और अशासकीय क्षेत्र के लोगों तथा खेलप्रेमियों का महत्वपूर्ण योगदान है। इसके लिये वे सभी धन्यवाद के पात्र हैं।

कटनी ने जीता उद्घाटन मैच
अतिथियों द्वारा खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करने के बाद प्रतियोगिता का पहला मैच मधुबन क्लब छत्तीसगढ़ और डीसीए कटनी के मध्य प्रारंभ हुआ। जिसमे कटनी के कप्तान अयाज अनवर ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। निर्धारित 20 ओवर में छत्तीसगढ़ की टीम 117 रनों पर आल आउट हो गई। टीम के बल्लेबाज कमलेश ने 34 व महेंद्र ने 28 रन का योगदान दिया। कटनी की ओर से बॉलर अनुराग ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कटनी की टीम ने 19वें ओवर मे 118 रन बना लिये। कटनी के बल्लेबाज पुष्पेंद्र 54 रन बनाकर आउट हुए। जबकि छत्तीसगढ़ के बॉलर कमलेश और अभिषेक ने दो-दो विकेट झटके। कटनी के पुष्पेन्द्र सिंह को बाइक मैकेनिक संघ के अध्यक्ष मोहम्मद अली व सचिव संतोष विश्वकर्मा ने मैंन आफ  द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मैच के स्कोरिंग अंपायर संदीप सतनामी और सिकंदर खान रहे। कैमेंट्री का मोर्चा अरुण गुप्ता, हिमांशु यादव, दीपम दर्दवंशी तथा संतोष विश्वकर्मा ने संभाला। वहीं स्कोर की भूमिका मे अभिषेक चतुर्वेदी मौजूद थे।

आज का मैच
आयोजन समिति ने बताया है कि अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा मैच वीसीआर जबलपुर एवं भोपाल के मध्य प्रात: 10 बजे अमर शहीद स्टेडियम मे प्रारंभ होगा। जिले के सभी खेलप्रेमी दशकों से अधिक से अधिक संख्या मे पहुंच कर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने की अपील की गई है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *