कलेक्टर ने ग्रामीणों से की चर्चा

कलेक्टर ने ग्रामीणों से की चर्चा
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत आयोजित शिविर का किया निरीक्षण
बांधवभूमि, उमरिया
आम जनता की कठिनाईयों को जानने तथा उनके त्वरित निराकरण के उद्देश्य से शासन के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत स्तर पर मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी ने गत दिवस जिले की ग्राम पंचायत पठारी कला का औचक निरीक्षण किया गया तथा सामुदायिक भवन मे ग्रामीणो से रूबरू चर्चा कर उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त की। ग्रामीणों ने बताया गया कि यहां पेयजल की समस्या है। जल स्रोत सूख जाने के कारण नल जल योजना बंद पड़ी है। स्थानीय बाशिंदों ने सुझाव दिया कि बाजाकुण्ड के पास पूर्व से स्वीकृत निर्मल नीर के बन जाने से समस्या का निदान हो सकता है। जिस पर कलेक्टर ने प्रस्तावित निर्मल नीर स्थल का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया तथा कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय एवं आरईएस के उपयंत्री को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये।
हितग्राहियों के खाते मे पहुंचे सम्मान निधि की राशि
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण मे कलेक्टर ने तीन आवेदकों को फौती नामांतरण संबंधी आदेश प्रदान किये। उन्होने निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण के सभी हितग्राहियों के खाते मे राशि पहुंचने की पुष्टि करें। नही पहुंचने पर कारणों का परीक्षण कर उनका निराकरण करायें। पटवारी द्वारा बताया गया कि ग्राम सभा मे बी-1 का वाचन किया गया है। वर्तमान मे एक नामांतरण, चार बंटवारा तथा 17 फौती नामांतरण के आवेदन लंबित है। इसी तरह लाड़ली बहना योजना मे 438 महिलाओं द्वारा पंजीयन कराया गया है। अब गांव मे 23 से 60 वर्ष की योजना की पात्र महिला आवेदन भरने हेतु शेष नही है। इस अवसर पर एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय एचपी धुर्वे, तहसीलदार बांधवगढ़ सतीष सोनी, सरपंच गोविंद सिंह, सचिव राहुल सोनी, जल संसाधन विभाग से कमलाकर सिंह, उपयंत्री हितेन्द्र मिश्रा सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण जन उपस्थित थे।
अधिकारियों ने किया निरीक्षण
एसडीएम पाली हेमराज धुर्वे तथा तहसीलदार रमेश परमार द्वारा पाली जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत गोयरा, मलहदू मे, तहसीलदार नौरोजाबाद द्वारा छांदाकला मे और अनुविभागीय अधिकारी मानपुर कमलेश पुरी द्वारा सलैया मे निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने आम लोगों से शासन की योजनाओ के संबंध मे जानकारी प्राप्त करने के साथ ही 10 मई से 31 मई तक आयोजित होने वाले शिविरों की जानकारी दी गई।
जन सेवा अभियान का व्यापक प्रचार करें: अपर कलेक्टर
अपर कलेक्टर केसी बोपचे ने नगरीय निकाय उमरिया, पाली, चंदिया, नौरोजाबाद तथा मानपुर के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से कहा है कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का प्रचार प्रसार प्रत्येक वार्ड मे मुनादी के माध्यम से कराएं। इसके अलावा घर-घर कचरा संग्रहण करने वाले वाहनों मे भी जिंगल के माध्यम से जानकारी देना सुनिश्चित करें।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *