कलेक्टर ने केबीसी विजेता प्रांशु को दी बधाई
उमरिया। देश के विख्यात टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति मे भाग लेकर उमरिया जिले का नाम रोशन करने वाले अतिथि शिक्षक प्रांशु त्रिपाठी तथा उनके परिवार जनों को कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिला प्रशासन की ओर से बधाई प्रेषित की है। इस मौके पर कलेक्टर ने कहा कि साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले प्रांशु ने खेल के दौरान जिस संयम एवं मनोयोग का परिचय दिखाया वह काबिले तारीफ है। उन्होने प्रांशु व उनके परिवार जनों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।