कलेक्टर ने की स्वच्छता कर, सपत्तिकर एवं जलकर की समीक्षा

उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार मे जनपद पंचायत करकेली की ग्राम पंचायत घुलघुली, रहठा, पिनौरा करकेली, अखडार, कौडिया-22, सलैया-13, निगहरी, महुरा, बिलासपुर, जनपद पंचायत मानपुर की ग्राम पंचायत पिपरिया, ताला, डोभा, गुरूवाही, पतौर, अमरपुर, माला, परासी, धमोखर, पनपथा जनपद पंचायत पाली की ग्राम पंचायत मलियागुडा, मंगठार, गोरईया, घुनघुटी के सचिवों से स्वच्छता कर, सम्पत्तिकर एवं जल कर की समीक्षा की गयी। जनपद पंचायत मानपुर की ग्राम पंचायतों में संचालित रिसोर्ट से सम्पत्ति कर की वसूली मे प्रगति लाने के निर्देश दिये गये। साथ ही यह निर्देश दिये गये जिन रिसोर्ट द्वारा कर की आदयगी नही की जा रही उनके विरूद्ध विधि सम्मत कार्यवाही की जायेगी। एसईसीएल की परिसंपत्तियों से भी कर वसूली के निर्देश कलेक्टर द्वारा द्वारा दिये गये।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *