कलेक्टर ने की सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक मे सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि जिन विभागों में 100 से अधिक सीएम हेल्पलाईन की शिकायतें लंबित है, अथवा जिन विभागों मे 10 से कम शिकायते लंबित है वे विभाग संतुष्टि पूर्वक एक सप्ताह के भीतर शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित करायें। उन्होने कहा कि समाधान आनलाईन के तहत राज्य शासन द्वारा चयनित विषयों तथा जिन विभागों के पास 100 से अधिक शिकायतें लंबित है की समीक्षा 24 अक्टूबर रविवार को प्रात: 10.30 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जी की वीडियो कान्फ्र ेसिंग का पालन प्रतिवेदन भेजनें तथा आगामी बैठक के प्रगति की जानकारी तत्काल भेजने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत ईला तिवारी सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहें।