कलेक्टर ने की सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कल कलेक्ट्रेट सभागार मे सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा करते हुए सभी एल-1 अधिकारियो को निर्देशित किया कि वे 300 दिन से अधिक समय से लंबित शिकायतों का 18 जनवरी तक निराकरण साकारात्मक एवं यथा संभव संतुष्टि पूर्वक सुनिश्चित करे। उन्होने बताया कि विभिन्न स्तरों की शिकायते अब एल वन स्तर पर है जिनका निराकरण तत्काल सुनिश्चित किया जाना है। इस कार्य मे किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी। बैठक मे एल वन स्तर के अधिकारी तथा कम्प्यूटर आपरेटर उपस्थित रहे।
गणतंत्र दिवस की पूर्व तैयारी हेतु समीक्षा बैठक आज
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे गणतंत्र दिवस समारोह 2021 का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी करने हेतु जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा बैठक आज 18 जनवरी 2021 को दोपहर 12 बजे से आयोजित की गई है। बैठक मे सर्व संबंधित अधिकारियों से उपस्थिति की अपेक्षा की गई है।
स्व सहायता समूहों की महिलाओ को दिया जा रहा प्रशिक्षण
उमरिया। जिले मे आजीविका मिशन के माध्यम से गठित स्व सहायता समूहों की महिलाओ को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से समृद्ध बनाने हेतु लगातार प्रयास जारी है। मानपुर जनपद पंचायत की स्व सहायता समूह की महिलाओ को मधुमक्खी पालन हेतु 19 बाक्स कृषि एवं पशु पालन हेतु जैव कटर तथा प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओ मे पढने वाले विद्यार्थियों के गणवेश सिलाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
कलेक्टर जी सुनिये
महीनों से बिगड़ा है ददरी गांव का हैण्डपंप
महोदय,
करकेली जनपद क्षेत्र के ग्राम ददरी मे पानी की भीषण समस्या से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। इस गांव मे दर्जनों हेण्डपंप है, लेकिन सभी हेण्डपंप कई महिनों से बिगड़ा पड़ा हैै, जिसकी वजह से गांव वालो को उमरार डेम के दूषित पानी का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। ऐसे मे इलाके मे संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। गांव मे पेयजल की दिक्कत को दूर करने की पहल की जाय।
उदयभान सिंह राठौर
निवासी-ग्राम ददरी