बांधवभूमि, उमरिया
प्रदेश मे जून का महीना मलेरिया माह के रूप मे मनाया जाता है। कलेक्टर डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी ने इस दौरान संचालित की जाने वाली गतिविधियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिले मे मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों को चिन्हित किया जाय तथा वहां मलेरिया से बचाव के उपायों की जानकारी आम जन को दी जाय। इसके साथ ही इन क्षेत्रों मे फीवर सर्वे, रेपिड डायग्नोसिस की जानकारी भी दी जाय। प्रभारी अधिकारी डॉ. चंदेल ने बताया कि मलेरिया रथ के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। खण्ड एवं सेक्टर स्तर पर कार्य करने वाले स्वास्थ्य विभाग के अमले को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है। कलेक्टर द्वारा जिले मे सिकल सेल की बीमारी की पहचान एवं उपचार हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देष अभियान प्रभारी चिकित्सक को दिए। उन्होंने कहा कि स्कूलों एवं छात्रावासों मे शिविर लगाकर सेंपल लिए जांय तथा उनकी जांच कराकर जिसमे पॉजीटिव रिपोर्ट प्राप्त होती है, उनके उपचार की व्यवस्था भी की जाए। बैठक मे संयुक्त कलेक्टर नेहा सोनी, डिप्टी कलेक्टर टीआर नाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने की मलेरिया माह मे संचालित होने वाली गतिविधियों की समीक्षा
Advertisements
Advertisements