कलेक्टर ने किया 6 पटवारियों का अधिरोपित दण्ड को निरस्त

कलेक्टर ने किया 6 पटवारियों का अधिरोपित दण्ड को निरस्त
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी पाली तहसील के 6 पटवारियों को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाली द्वारा 3 जून 2023 को दिए गए स्पष्टीकरण तथा उसी दिन आदेश की पुष्टि को पटवारियों की अपील सुनने के पश्चात सुनवाई का पर्याप्त अवसर नही देने के कारण निरस्त कर दिया है। पाली तहसील की देवेंद्र कुमार सोनी, कैलाश सिंह मरावी, सुरभी जैन, लक्ष्मी तिवारी, अशोक कुमार गुप्ता, अहिवरन लाल टांडिया द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाली द्वारा जारी कारण बताओं सूचना एवं उसी दिन आदेश की पुष्टि के संबंध मे कलेक्टर न्यायालय मे अपील की गई थी कि स्पष्टीकरण का जवाब प्राप्त करने हेतु उन्हें पर्याप्त अवसर नही दिया गया तथा अधिरोपित दण्ड कथित लापरवाही के अनुपात मे अत्याधिक है। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाली के आदेश को निरस्त करते हुए संबंधित पटवारियों को पूर्ण निष्ठा एवं तनमयता से दायित्वों के निर्वहन करने के निर्देश दिए।

ग्रीष्मकालीन फसल मूंग एवं उड़द उपार्जन का कार्य प्रारंभ
बांधवभूमि, उमरिया
उप संचालक कृषि ने बताया कि प्राइस स्पोर्ट स्कीम अंतर्गत ग्रीष्मकालीन फसल मूंग एवं उड़द उपार्जन का कार्य प्रारंभ हो गया है, जो 31 जुलाई 2023 तक की अवधि मे किया जाएगा। खरीदी का कार्य आदिम जाति सेवा सहकारी समिति पिण्डा द्वारा मध्य प्रदेश वेयर हाउसिंग लाजिस्टिक कार्पोरेशन उमरिया जिला पंचायत उमरिया से हाईवे रोड पर स्थित गोदाम मे उपार्जन कार्य सप्ताह मे पांच दिवस (सोमवार से शुक्रवार) प्रात: 8 बजे से शाम 8 बजे तक किया जाएगा। उर्पाजन केन्द्र पर कृषक तौल पर्ची सायं 6 बजे तक जारी की जाएगी, ताकि गुणवत्ता परीक्षण दिन के उजाले मे किया जाकर अंतिम कृषक की तौल शाम 8 बजे तक पूर्ण की जा सके। कृषकों की उपज की तौल अपरिहार्य कारणों से सोमवार से शुक्रवार तक नहीं हो सकी तो ऐसी दशा मे उनकी तौल शनिवार को की जा सकेगी। कृषक अपनी सुविधानुसार उपार्जन के लिए स्लॉट बुक कराएँ जिसकी अवधि एक सप्ताह की रहेगी। ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द हेतु 25 किंटल प्रति कृषक प्रति दिवस की मात्रा को ही स्वीकार किया जाएगा, इससे अधिक सीमा मे प्रति कृषक प्रति दिवस खरीदी किये जाने हेतु भारत सरकार से स्वीकृति आने पर तदानुसार स्कंध स्वीकार्य किया जाएगा।

भूतपूर्व सैनिक सम्मेलन 23 जून को
बांधवभूमि, उमरिया
संतोष चतुर्वेदी कल्याण संयोजक ने बताया कि भूतपूर्व सैनिक सम्मेलन 23 जून को प्रात: 11.30 बजे से संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र बिरसिंहपुर पाली मे आयोजित किया गया है। बिग्रेडियर अरूण नायर, सेना मेडल सेनि, संचालक राज्य सैनिक बोर्ड मप्र उपस्थित रहेगे। कार्यक्रम मे भूत पूर्व सैनिकों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की गई है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *