कलेक्टर ने किया सीएम राईज स्कूल का औचक निरीक्षण
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर डॉ. केडी त्रिपाठी ने गत दिवस जिले के जनपद मुख्यालय करकेली मे संचालित सीएम राईज स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होने प्राचार्य एपी सिंह से शिक्षकों की उपलब्धता के संबंध मे जानकारी प्राप्त की। जिन्होने बताया कि विद्यालय मे स्वीकृत पद के अनुसार शिक्षक उपलब्ध है। सभी कक्षाएं नियमित रूप से संचालित की जा रही है। विद्यार्थी भी समय पर स्कूल मे उपस्थित होते हैं। शासन द्वारा सीएम राईज स्कूल के नये भवन के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है। कलेक्टर ने स्कूल मे विभिन्न कक्षाओं का भ्रमण किया तथा विद्यार्थियों से प्रश्न भी पूछे। जिनका विद्यार्थियो ने सही जवाब दिया। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार करकेली आशीष चर्तुवेदी तथा सीईओ जनपद करकेली केके अहिरवार उपस्थित थे।
पंच पद का निर्वाचन आज, रवाना हुए मतदान दल
बांधवभूमि, उमरिया
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायतों मे रिक्त पदों हेतु मतदान आज 5 जनवरी को प्रात: 7 बजे शाम 3 बजे तक सम्पन्न होगा। पंच पद के निर्वाचन हेतु मतदान दलों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी तथा रिटर्निंग आफीसर की उपस्थिति मे जनपद कार्यालय मानपुर, पाली तथा करकेली से रवाना किया गया। इस अवसर पर संबंधित क्षेत्र के जोनल अधिकारी भी उपस्थित थे।
कलेक्टर की अध्यक्षता में प्रेस कान्फ्रेन्स कल
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. केडी त्रिपाठी की अध्यक्षता मे फोटो निर्वाचक नामावली विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के अंतिम प्रकाशन के संबंध मे 5 जनवरी 2023 को दोपहर 1 बजे से कलेक्टर सभागार में प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया है।
अचानक तहसील कार्यालय पहुंचे कलेक्टर
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी ने तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा तहसील भवन मे आवश्यक मेटीनेंस का कार्य करने हेतु एसडीओ पीआईयू निर्देशित किया गया। इस मौके पर तहसीलदार करकेली आशीष चतुर्वेदी ने नामांतरण बटवारा सीमांकन का पत्रक प्रस्तुत किया, जिसमे 6 माह से अधिक अवधि के सभी प्रकरण निराकृत पाये जाने पर कलेक्टर ने तहसील के राजस्व कार्यों पर संतुष्टि व्यक्त कर तहसीलदार करकेली को इसी तरह सतत रूप से प्रकरणों को निपटाने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि वे अधिवक्ताओं के बैठने ेहेतु कार्यालय के बाहर स्थान सुरक्षित करें।