बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने आज संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर मे लगने वाले कार्यालयों के कार्यालय प्रमुखों से परिचय प्राप्त किया तथा अधिकारियों के साथ विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान स्टेनो कक्ष, कलेक्टर न्यायालय, जनसुनवाई शाखा, एनआईसी कक्ष, जन जातीय कार्य विभाग, अपर कलेक्टर कार्यालय, डिप्टी कलेक्टर कार्यालय, एसडीएम कार्यालय, आवक जावक शाखा, ट्रेजरी, निर्वाचन शाखा, अधीक्षक भू अभिलेख शाखा, खाद्य शाखा शाखा, जनसंपर्क विभाग, आरईएस विभाग, आबकारी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सीएम हेल्पलाईन के कंट्रोल रूम, तहसीलदार कक्ष, श्रम कार्यालय, सर्व शिक्षा अभियान का निरीक्षण किया तथा साफ -सफाई रखने, रिकार्डो का व्यवस्थित संधारण करनें, सूचना पटल लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने परिसर मे उपलब्ध संसाधन कक्षों की साफ-सफाई एवं बारण्डो की साफ -सफाई रखने के साथ ही डस्टबीन रखवाने के निर्देश नाजिर को दिए। भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग भरत सिंह राजपूत, कार्यालय अधीक्षक दुर्गादास आसाटी, सुभाष सेन, मदन सिंह उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने किया संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण
Advertisements
Advertisements