शहडोल/सोनू खान। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सत्येंद्र सिंह ने जनपद पंचायत ब्यौहारी के ग्राम पंचायत बुढ़वा के आंगनवाड़ी केंद्र -2 में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान प्रारंभ से आज तक वैक्सीनेशन संबंधी पंजी संधारित नहीं करने पर सचिव रामनेवाज पाल को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल वैक्सीनेशन संबंधी अभिलेख संधारित करने तथा 3 सितंबर तक शेष रह गए लोगों के वैक्सीनेशन पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदाता सूची में भी मृतकों के नाम विलोपित करने तथा वैक्सीनेशन की प्रथम एवं द्वितीय डोज का अंकन कर विधिवत सूची संधारित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आंगनवाड़ी परिसर में संचालित विद्यालय तक पेपर्स पत्थर डलवाने एवं साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्रीमती प्रेरणा सिंह, पंचायत समन्वयक श्री आर पी पांडे, परियोजना अधिकारी राहुल सक्सेना तथा बीसी श्री राहुल द्विवेदी सहित अन्य लोग उपस्थित थे। सत्येंद्र सिंह ने जनपद पंचायत ब्यौहारी के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौरी में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान सायं 4:15 बजे तक 88 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी थी । इस केंद्र के लगभग 82 लोग शेष बचे हैं जिन्हें कल तक वैक्सीनेशन करा लिया जाएगा। कलेक्टर ने मुख्य मुख्य मार्ग से चौरी विद्यालय तक जीरा डलवाने के निर्देश सचिव को दिए। उन्होंने टीकाकरण हेतु आए लोगों के बैठक व्यवस्था, पानी आदि का भी जायजा लिया। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी देवलौद को निर्देशित किया कि चेकिंग लगाकर लोगो का वैक्सीनेशन कार्ड देखें तथा वैक्सीनेशन से छूटे हुए व्यक्तियों का वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करें तथा वैक्सीन लगने वाले व्यक्तियों को प्रमाण पत्र का प्रिंट आउट उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्रीमती प्रेरणा सिंह, थाना प्रभारी देवलौद, पंचायत समन्वयक श्री आर पी पांडे तथा बीसी श्री राहुल द्विवेदी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
कलेक्टर ने किया वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण
Advertisements
Advertisements