कलेक्टर ने किया नगर भ्रमण
निर्धारित समय के बाद दुकाने खुली पाए जाने पर बंद कराई गई
उमरिया। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने जिले मे कोविड मरीजों की संख्या मे कम होने पर विभिन्न शर्तो के साथ दुकान खोलने की अनुमति दी तथा समय निर्धारित किया था, जिसका जायजा लेने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने नगर भ्रमण किया। इस दौरान जिनकी दुकानें निर्धारित समय के पश्चात खुली पाई गई , उनकी दुकाने बंद कराते हुए उन पर चालानी कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके गढपाले सहित अन्य प्रशासनिक अमला मौजूद रहा। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने दुकान संचालको से कहा कि वे अपनी दुकाने निर्धारित समय तक ही खोले। दुकानों मे भीड़ भाड़ इकठ्ठा नही करे। मास्क का उपयोग करे। सोशल डिस्टेसिंग बनाकर रखे। हाथो को बार-बार सेनेटाईज करते रहे।
योजनाओ की क्रियान्वयन हेतु मासिक भ्रमण कर समस्याओ का करें निराकरण: कलेक्टर
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने अपर कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, समस्त अनुविभागीय अधिकारी, समस्त तहसीलदार से कहा है कि विभागीय योजनाओ की प्रगति एवं उनके क्रियान्वयन हेतु नियमित रूप से मासिक भ्रमण कार्यक्रम तैयार कर प्रत्येक माह की पांच तारीख तथा भ्रमण कार्यक्रम उपलब्ध कराए साथ ही ग्रामों का भ्रमण करते हुए समस्याओ के निराकरण में शासन के निर्देशानुसार आपेक्षित प्रगति लाते हुए ग्राम सेवा एवं राजस्व सेवा अभियान की सतत मानीटरिंग सुनिश्चित करे।
राजस्व सेवा अभियान के तहत कार्यक्रम संपन्न
उमरिया। जिले मे राजस्व अभियान के तहत ब्लाक स्तर पर 15 जून से कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों को योजनाओ से संबंधित जानकारी प्रदान की जा रही है। राजस्व सेवा अभियान के तहत तहसील चंदिया अंतर्गत ग्राम रामपुर, कोहका, पठारी कला एवं बरही मे कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा बी-1 वाचन, नामांतरण, बंटवारा, प्राकृतिक आपदा से संबंधित प्रकरण, पीएम सीएम किसान योजना, वसूली व अन्य राजस्व संबंधी कार्य किए गए। तहसील करकेली मे तहसीलदार चंदिया संध्या रावत की उपस्थिति में राजस्व सेवा अभियान का संचालन किया गया।