कलेक्टर ने किया जनगण तस्वीरखाना एवं आशीष आर्ट गैलरी का निरीक्षण

बैगा आर्ट देखकर हुये प्रसन्न,कलाकारों की प्रशंसा
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी ने विगत दिवस लोरहा स्थित जनगण तस्वीरखाना एवं आशीष आर्ट गैलरी का औचक निरीक्षण किया, जहां उन्होंने बैगा आर्ट से निर्मित विभिन्न कलाकृतियों का अवलोकन किया एवं उपस्थित कलाकारों की प्रशंसा की। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कलाकार शकुन बाई बैगा, हेला बैगा, रामरती बैगा, रूप बैगा सहित अन्य कलाकारों से उनके द्वारा निर्मित की जा रही कलाकृतियों के संबंध मे आवश्यक जानकारी ली। इस दौरान जनगण तस्वीरखाना के संचालक निमिष स्वामी ने कलेक्टर को जोधईया बाई बैगा द्वारा बनाये गये बैगा आर्ट के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी एवं जनगण तस्वीरखाना मे उनके द्वारा बनाई गई राम जी के आगमन की पेटिंग, तुरई पर कलाकारी, कागज से बने आर्ट, लौकी एवं लकड़ी पर बने गणेश जी का अवलोकन किया गया। इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन करने वाली जोधईय बाई बैगा के द्वारा बनाई गई कैनवास पेटिंग के बारे मे भी अवगत कराया गया। निरीक्षण के दौरान कलाकारों ने कलेक्टर को बैगा आर्ट से निर्मित आर्ट को स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया। इस अवसर पर सुशील मिश्रा सहित कलाकार उपस्थित थे।
मां बिरासिनी की पूजा अर्चना
कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी ने बिरसिंहपुर पाली स्थित मां बिरासिनी मंदिर पहुंचकर सर्वप्रथम मां बिरासिनी की विधिवत पूजा अर्चना की तत्पश्चात मंदिर प्रबंधन समिति से मंदिर के संचालन, व्यवस्था के संबंध मे आवश्यक जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सिद्धार्थ पटेल, मंदिर के पुजारी तथा मंदिर परिसर से जुड़े अन्य नागरिक उपस्थित रहे। कलेक्टर ने संपूर्ण मंदिर परिसर का अवलोकन किया एवं दिशा निर्देश दिए गए।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *