बांधवभूमि, उमरिया
अग्रणी बैंक भारतीय स्टेट बैंक उमरिया द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान उमरिया का लोकार्पण कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य तथा सीईओ जिला पंचायत ईला तिवारी एवं राजेश कुमार सहायक महाप्रबंधक एसबीआई के आतिथ्य मे संपन्न हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लोगो के कौशल उन्नयन को बढाकर स्वरोजगार से जोडने की दिशा मे लगातार प्रयास किये जा रहे है। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान इस दिशा मे मील का पत्थर साबित होगा। अब ग्रामीण क्षेत्र की महिलायें प्रशिक्षण संस्थान मे रूक कर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेगी। सीईओ जिला पंचायत ईला तिवारी ने बताया कि संस्थान मे 35 सीटें है तथा संस्थान मे किचन, रूकने की व्यवस्था, प्रशिक्षण कक्ष की व्यवस्था, प्रशासनिक कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष, स्मार्ट क्लास की सुविधा उपलब्ध हो गई है। अब शासन की स्वरोजगार मूलक योजनाओ के हितग्राही यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। अमृता जैन हास्पिटल के सामने सिंगलटोला मे यह भवन बनाया गया है। अग्रणी बैंक प्रबंधक डॉ. तरूण सिंह ने प्रशिक्षण संस्थान की उपयोगिता एवं उपलब्धियो की जानकारी दी। संस्थान के निर्देशक सुनील कुमार जैन द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी निलंबित
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर डॉ.कृष्णदेव त्रिपाठी ने बताया कि अशोक कुमार धनकर लेखापाल विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पाली को सहायक शिक्षक राधेश्याम शर्मा के वेतनवृद्धि एरियर्स का भुगतान समय मे नही करने तथा कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। लेखापाल धनकर का निलंबन अवधि मे मुख्यालय सहायक परियोजना प्रशासक एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना उमरिया नियत किया गया है। निलंबन अवधि मे जीवन निर्वाह की पात्रता होगी।