बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी ने चंदिया तहसील के ग्राम पथवारी मे करनपुरा 1 ग्रामीण जल प्रदाय योजना इंटक वेल एवं ग्राम बिजौरी मे पानी फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया। बताया गया कि करनपुरा 1 ग्रामीण जल प्रदाय योजना इंटक वेल का कार्य पूरा करने की समय सीमा 31 मार्च 2023 निर्धारित की गई है। इस परियोजना से करकेली ग्राम के 60 ग्रामो के 14105 आबादी को पानी पहुचाया जा रहा है, जिस पर कलेक्टर ने समय सीमा मे कार्य पूरा करने के निर्देश मौके पर दिए है। इसी तरह एनीकट, इंटकवेल व अप्रोच ब्रिजए रॉ वाटर पाईप लाईन 450मीटर व्यास डी आई पाईप लाईन, जलशोधन संयत्र का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। रॉ वाटर पंप सेट, क्लीयर वाटर पंप सेट स्थापित कर दिए गए है। कलेक्टर ने बिजौरी ग्राम मे प्लांट के निरीक्षण के दौरान प्रति व्यक्ति जल उपलब्धता की जानकारी ली। जिस पर बताया गया कि 55 लीटर प्रति व्यक्ति पानी देने का प्रावधान है। कलेक्टर ने पानी के शुद्धीकरण प्लांट और स्काडा रुम से प्लांट के स्वचालित प्रक्रिया का भी जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर ने प्लांट मे पौधा रोपण किया और कहा कि मानव को अपने जीवन मे पौधे रोपित करना चाहिए एवं उनके संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए। पौधों से हमे एक ओर जहाँ ऑक्सीजन प्राप्त होती है वही दूसरी ओर फल व फूल प्राप्त होते है। इस दौरान कार्य पालन यंत्री जल संसाधन श्री धुर्वे, उप प्रबंधक जल निगम राहुल मिश्रा, एसक्यू सौरभ पांडेय, अभय तिवारी, कान्टेक्टर दिलीप बघेला उपस्थित थे।
निरंतर करें मॉनीटरिंग
कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी तहसील चंदिया के ग्राम पथरहठा मे हर घर नल से जल पहुंचने की स्थिति का जायजा लेते हुए आम जनों से बातचीत की। जिस पर ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि दो दिनो से पानी बंद था, 13 जनवरी को नल मेे पानी आया है। जिस पर कलेक्टर ने मौके पर निर्देशित करते हुए कहा कि नल से जल निरंतर रूप से आए, इसकी निरंतर मॉनीटरिंग की जाए। इसी तरह नलो मे टोटी का लगा होना नही पाया गया जिस पर कलेक्टर ने कहा कि पानी व्यर्थ नही बहे, इस हेतु आवश्यक है कि नलो में टोटिंयां आवश्यक रूप से लगाई जाए।
शासकीय सेवको की जानकारी उपलब्ध कराएं
बांधवभूमि, उमरिया
अपर कलेक्टर मिषा ने समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर जिन शासकीय सेवको को सम्मानित किया जाना है, उन शासकीय सेवको की सूची 16 जनवरी तक उपलब्ध कराए।
आनंद उत्सव कार्यक्रम 18 जनवरी को
बांधवभूमि, उमरिया
मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह ने बताया कि आनंद उत्सव के तहत जिला मुख्यालय स्थित कॉलरी स्कूल मे 18 जनवरी को कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर रस्सा कसी, चम्मच दौड़, चेयर रेस, रस्सी कूद, गोला फेक, 100 मीटर दौड़, खोखो, रंगोली, मेंहदी प्रतियोगिता, चित्रकला, हस्तशिल्प कला की प्रतियोगिताएं प्रात:10 बजे से आयोजित की गई है। इसी तरह सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम सायं 4 बजे से आयोजित किया गया है।
विधानसभा स्तरीय समिति गठित
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी ने बातया कि विधानसभा क्षेत्र 89 बांधवगढ के लिए विधानसभा स्तर पर दिव्यांग मतदाताओं व वरिष्ठ नागरिकों की चुनाव प्रक्रिया मे अधिकतम सहभागिता व साझेदारी सुनिश्चित करनें, उनको दी जा रही सुविधाओ की समीक्षा एवं उपायो को कारगर बनाकर सुलभ चुनाव संपादित कराने हेतु विधानसभा स्तर पर विधानसभा स्तरीय समिति का गठन किया गया है। समिति के अध्यक्ष अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बांधवगढ, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उपाध्यक्ष, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस उमरिया, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग, खण्डचिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करकेली एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी करकेली सदस्य होगे।