कलेक्टर ने किया उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण

कलेक्टर ने किया उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण
उमरिया। प्रदेश शासन के निर्देशानुसार पात्रताधारी परिवारों को समय पर खाद्यान्न का वितरण हो सके जिले मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन मे 6 सिंतबर से 9 सितंबर तक अन्न उत्सव मनाया जा रहा है। पात्रता धारी परिवारों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रत्येक सदस्य पांच किलो निशुल्क तथा मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत पांच किलों अनाज एक रूपये की दर से वितरित किया जा रहा है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिला मुख्यालय उमरिया खलेसर स्थित उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया। उन्होंने पात्रताधारी परिवारों से कोविड वैक्सीनेशन करानें की अपील भी की। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित उमरिया स्थित उचित मूल्य की दुकान से 227 राशन कार्डधारियों को अन्न उत्सव के दौरान चावल, गेहूं, शक्कर नमक के वितरण का लक्ष्य रखा गया है। अन्न उत्सव के दूसरे दिन तक 39 पात्रताधारी परिवारों को अनाज का वितरण किया जा चुका है।

एसडीएम की अध्यक्षता मे बैठक संपन्न
उमरिया। अनुविभागीय अधिकारी मानपुर सिद्धार्थ पटेल ने अनुभाग मानपुर मे वृत मानपुर, बिजौरी, बलहौड के पटवारियों द्वारा राजस्व सेवा अभियान के दौरान किये गए कार्यों की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए।

टीसी एवं अंकसूची प्रदाय न किए जाने की शिकायत हेतु सेल गठित
उमरिया। जिला शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार धुर्वे ने बताया कि जिला अंतर्गत संचालित शासकीय/अशासकीय विद्यालयों मे अध्यनरत विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों द्वारा विद्यालयों से टीसी व अंकसूची प्रदाय न किये जाने के संबंध मे लगातार शिकायत की जा रही हैं। शिकायतों के निराकरण हेतु कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी उमरिया मे शिकायत निवारण सेल का गठन किया जाता है। गठित सेल मे आरएस धुर्वे, जेएल मोगरे, सहा.सांख्यिकीय अधिकारी, शेख सलीम, क्रीड़ा प्रभारी, केके तिवारी, लेखापाल तथा कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला उमरिया सदस्य होगे। जिला शिक्षा अधिकारी ने जिला अंतर्गत समस्त विद्यार्थियों के पालकों एवं अभिभावकों से कहा है कि यदि उनके पुत्र अथवा पुत्री की टीसी एवं अंकसूची यदि किसी विद्यालय के संस्थाा प्रधान द्वारा नही दी जाती तो कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी उमरिया में उपस्थित होकर उपरोक्त समिति के समक्ष आवेदन प्रस्तुत करें।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *