बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर डॉ. केडी त्रिपाठी ने गत दिवस जिले के करकेली जनपद पंचायत मे आयोजित ग्रामसभा के दौरान डिजिटल पीवीसी आयुष्मान कार्ड तथा सिकल सेल एनीमिया कार्ड का वितरण किया। इस अवसर पर सिकल सेल पीवीसी कार्ड आरुषि महोबिया पिता सुरेश महोबिया एवं ध्रुव कुशवाहा पिता हीरा कुशवाहा ग्राम करकेली को प्रदान किया गया। जबकि आयुष्मान कार्ड ईकेवाईसी के उपरांत रामनाथ प्रजापति ग्राम नदीटोला, प्रीति बंगाली टोला, प्रेम बाई कर्रीटोला व सुशीलाबाई बैगा को वितरित किये गये। ग्राम सभा मे शहडोल जिले मे आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा एवं सुना गया।
सिकल सेल की जांच एवं इलाज व्यवस्था का अवलोकन
इस मौके पर कलेक्टर डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करकेली का औचक निरीक्षण कर सिकल सेल के मरीजों की जांच एवं इलाज के संबंध मे अब तक की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा, मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी, डॉ. बीएस चंदेल, जिला कार्यक्रम अध्यक्ष अर्पिता सिंह चौहान, एमएनडी अधिकारी श्रीमती प्रजीत कौर, बीपीएम भानु विश्वकर्मा तथा स्वास्थ्य अमला उपस्थित था।
कलेक्टर द्वारा सिकल सेल, एनीमिया कार्ड का वितरण
Advertisements
Advertisements