कलेक्टर जी सुनिये
मां बिरासिनी परिसर की उपेक्षा और कई वर्षो से मरम्मत न होने के कारण मंदिर की हालत जर्जर होती जा रही है। मंदिर के गुम्बद सहित कई स्थानो से प्लास्टर और मार्बल उखड़ कर गिर रहा है। जिससे कभी कोई हादसा हो सकता है। विगत दिनो पाली दौरे पर आये माननीय कलेक्टर महोदय ने मंदिर प्रांगण की मरम्मत का आश्वासन दिया था परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। समस्या के निवारण हेतु इस संबंध मे विशेष निर्देश दिये जांय।
तपस गुप्ता
पत्रकार, बिरसिंहपुर पाली
कलेक्टर जी सुनिये
Advertisements
Advertisements