कलेक्टर की पूजा के बाद हुआ जवारा विसर्जन
मां बिरासिनी मंदिर मे सादगीपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ धार्मिक कार्यक्रम
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। चैत्र नवरात्र रामनवमीं की अष्टमी तिथि को माता बिरासिनी की विधिवत पूजन अर्चना के साथ भोग लगाते हुए आरती की गई साथ ही मातारानी को प्रमुख प्रसाद के रूप मे रोट चढ़ाया गया। वही प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अष्टमी की शाम मातारानी का वैदिक मंत्रोपचार के साथ पूजन व विशेष आरती कर एसडीएम सुश्री नेहा सोनी द्वारा बलि पूजा की गई। इस दौरान प्रभारी तहसीलदार राजेश पारस द्वारा बलि दी गई। पूजन कार्यक्रम मे मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती आभा त्रिपाठी भी शामिल हुई। गौरतलब है कि माता बिरासिनी के दरबार मे कोरोना कफ्र्यू के कारण इस वर्ष भी जवारा कलश की स्थापना नही की गई थी। मन्दिर प्रांगण मे मात्र 431 आजीवन ज्योति घी तेल कलश की स्थापना की गई थी, जिनका विसर्जन 21 अप्रैल की शाम पूजा अर्चना हवन व मा काली पूजा सहित कन्याभोज के उपरांत स्थानीय सगरा तालाब में मन्दिर संचालन समिति के द्वारा बिना जुलूस निकाले साधारण तरीके से किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, एसडीएम पाली नेहा सोनी, नायब तहसीलदार राजेश पारस, मंदिर के पण्डा गोपाल एवं शंकर तथा मंदिर समिति के वालेन्टियर उपस्थित रहे। इस अवसर पर कलेक्टर द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना की गई।
साई मंदिर तिराहे के समीप संचालित होगी सब्जी मंडी
उमरिया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी आभा त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना काल के दौरान मुख्य बाजार मार्ग थाना रोड के समीप संचालित सभी सब्जी दुकानों को स्थानीय साई मन्दिर तिराहे के समीप नवीन बस स्टैंड स्थल में आज 22 अप्रैल से संचालित की जाएगी। यहा फ ल की सभी दुकान भी लगाई जा सकेगी। सब्जी फ ल की दुकानें सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही लगेगी उसके बाद कहीं भी कोई फ ल व सब्जी विक्रेता व्यवसाय नही कर सकेगा। नगर पालिका प्रशासन के द्वारा सब्जी व्यवसाइयों के लिए सोशल डिस्टेंस के साथ उक्त स्थल मे मार्किंग भी करा दी गई है।