कलेक्टर की अध्यक्षता मे डीएलएलसीसी की बैठक संपन्न

कलेक्टर की अध्यक्षता मे डीएलएलसीसी की बैठक संपन्न
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे मार्च तिमाही एवं जून 2021 की तिमाही की समीक्षा हेतु डीएलएलसीसी की बैठक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ईला तिवारी सहित स्टेट बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय शहडोल क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक की विशेष उपस्थिति के साथ-साथ आरएसीसी उमरिया के मुख्य प्रबंधक, जिला समनवयक एसबीआई, आर सेटी डायरेक्टर उमरिया, एवं एनआरएलएम केडीआरएम एवं जिले के सभी बैंक तथा विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कलेक्टर द्वारा समीक्षा उपरांत निर्देशित आदेश के परिपालन हेतु सभी ने सहमति दी जिससे शासन की योजनाओ की लक्षित प्रगति को पूरा किया जा सकेगा। सीडी रेशियो के लक्ष्य प्राप्ति के लिए रोजगार सृजन हो सकने वाले प्रशिक्षण आरसेटी मे आयोजित किये जाने हेतु कहा गया।

वंदेमातरम गायन के साथ शुरू हुआ शासकीय कामकाज
उमरिया। माह के प्रथम दिन1अक्टूबर को कलेक्टर कार्यालय परिसर मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की उपस्थिति मे वंदे मातरम का गायन कर शासकीय काम काज की शुरुआत की गई। इस अवसर पर समस्त जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

जन जागरूकता पद यात्रा आज
उमरिया। जिला न्यायाधीष, सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के तत्वाधान एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के मार्गदर्शन मे प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमरिया में निर्देशन मे दिनांक आज 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर 2021 तक आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इन गतिविधियों का उद्देश्य पूरे उमरिया जिले मे निशुल्क एवं सक्षम विधिक सहायता की पहुंच उपलब्ध कराना है। कोई भी व्यक्ति गरीबी या अन्य किसी निर्योग्यता के कारण न्याय पाने से वंचित न रहे, सबको सस्ता एवं सुलभ न्याय प्राप्त हो इसलिए इन गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। इसी परिप्रेक्ष्य में आज प्रात: 8 बजे जिला न्यायालय परिसर से जन जागरूकता पद यात्रा निकाली जाएगी। इसके साथ ही ग्राम पंचायत पिपरिया मे प्रात: 11 बजे से वृहद विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें न्यायालय, जिला प्रशासन, पुलिस ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, अनुसूचित जनजाति विभाग, शिक्षा कृषि विभाग एवं शासन के अन्य विभागों की प्रदर्शनी लगाई जायेगी तथा लाभार्थियों को शासन की कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी के साथ उनके अंतर्गत लाभ भी संवितरित किया जायेगा।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *