बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी की अध्यक्षता मे कलेक्टर सभागार मे रबी विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना, मसूर एवं सरसों उपार्जन संबंधी बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बांधवगढ सिद्धार्थ पटेल, जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार, सहायक आयुक्त आरती पटेल, जिला प्रबंधक एसपी गुप्ता, उप संचालक मो. रासिद खान, सहायक संचालक, महिला बाल विकास विभाग मनमोहन सिंह कुशराम, सहायक नागरिक आपूर्ति निगम मुन्नालाल चौधरी, प्रभारी वेयर हाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक कापरिशन लक्ष्मी मरावी, म.प्र. राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित त्रिभुवन प्रसाद सोनी, ओ. पी. मिश्रा, नोडल अधिकारी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित उषा कापसे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक मे बताया गया कि रबी विपणन वर्ष 2023-24 मे समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का कार्य शासन स्तर से जारी नीति निर्देशानुसार 1 अप्रैल 2023 से प्रारंम्भ होकर 15 मई 2023 तक की अवधि में, भारत सरकार द्वारा निर्धारित औसत अच्छी गुणवत्ता किस्म एफएक्यू गेहूं का समर्थन मूल्य रूपये 2125 प्रति क्विंटल घोषित दर पर किया जाना है। कलेक्टर ने सहायक आयुक्त सहकारिता, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, समस्त गेहूं उपार्जन केंद्र को रबी गेहूं, चना, मसूर एवं सरसों उपार्जन के लिये उपार्जन समितियों को चिन्हित कर पात्र समितियों को उपार्जन का कार्य दिलाये जाने हेतु केन्द्र का निर्धारण करने एवं शासन के निर्देशानुसार जिले में संचालित गेहूं उपार्जन केन्द्र अधिक से अधिक गोदाम स्तर से संचालित करने तथा गोदाम स्तर पर निर्धारित उपार्जन केन्द्रो के लिये सर्वेयर नागरिक आपूर्ति निगम उमरिया द्वारा हायर करने के साथ ही उपार्जन समिति स्तर के केन्द्र के लिये भी सर्वेयर नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा शासन से डिमांड करने, सभी धान उपार्जन केन्द्रो के लिये सर्वेयर की एक समान नियुक्ति की करनें, शासन स्तर पर जिले में सर्वेयर की नियुक्ति हेतु डिमांग जिला प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति निगम उमरिया द्वारा शीघ्र भेजे जानें , समिति स्तर पर नियुक्त सर्वेयार का वेतन संबंधित गेहूं उपार्जन समिति द्वारा किये जानें के निर्देश दिए।
कलेक्टर की अध्यक्षता मे उपार्जन के संबंध मे बैठक संपन्न
Advertisements
Advertisements