उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार मे डीडब्ल्यूएसएम की बैठक संपन्न हुई। बैठक मे सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय, सहायक महाप्रबंधक मप्र जल निगम मर्यादित परियोजना क्रियान्वयन इकाई जबलपुर, शहडोल, सहायक यंत्री मैके. उपखण्ड उमरिया, सहायक यंत्री सिविल उपखण्ड उमरिया, उपप्रबंधक जल निगम, उप प्रबंधक जल निगम शहडोल, अंकित खण्डेलवाल प्रतिनिधि, मंजीत सिंह, दीपक शर्मा, ईई एमपीईबी एलके नामदेव उपस्थित रहे। बैठक मे कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग ने बताया कि जल जीवन मिशन निर्माण अंतर्गत करकेली विकासखण्ड मे 11 में से 2 निर्माण कार्य महुरी एवं गोपालपुर में पूर्ण कर लिए गए है तथा शेष 9 निर्माण कार्य प्रगतिरत है। इसी तरह मानपुर विकासखण्ड में 12 में से 2 निर्माण कार्य सेमरिया एवं सेहराटोला मे पूर्ण कर लिया गया है तथा 10 निर्माण कार्य प्रगतिरत है। इसी प्रकार पाली विकासखण्ड में 9 में से 2 निर्माण कार्य पूर्ण कर लिये गये है। इसी प्रकार जल जीवन मिशन अंतर्गत स्कूल निर्माण के कार्यो में जिले में 865 स्वीकृत शालाओं में 865 प्रगतिरत है। जल जीवन मिशन अंतर्गत आंगनबाड़ी निर्माण कार्यो में उमरिया जिले में 654 स्वीकृत आंगनबाडिय़ों में 654 प्रगतिरत है वहीं 66 आंगनबाड़ी भवन विहिन है। जल जीवन मिशन अंतर्गत जल निगम द्वारा कुल 167 ग्राम स्वीकृत मे से 16 ग्राम पूर्ण किए गए है एवं शेष 151 प्रगतिरत है। कलेक्टर द्वारा बल्हौड़ ग्रामीण जल समूह प्रदाय योजना की समीक्षा की गई।
नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर तक
उमरिया। प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय वीरेंन्द्र राय नें बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय, नवोदय विद्यालय समिति, भोपाल से प्राप्त पत्र के अनुसार कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2022 हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 दिसंबर 2021 कर दिया गया है। उन्होंने कहा है कि आवेदन से पूर्व पात्रता सम्बन्धी नियमों को भलीभांति पढ़ ले एवं फ ॉर्म को संबंधित स्कूल से हेडमास्टर से प्रमाणित करवाकर ही अपलोड करें। इस सम्बन्ध में किसी तरह की जानकारी हेतु या असुविधा की स्थिति में जनवि उमरिया के हेल्पडेस्क नंबर 7976297013, 8085117550, 9131230142 पर संपर्क कर सकते हैं।