उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का माह मई का भ्रमण कार्यक्रम घोषित किया गया है। 6 मई को पाली विकासखण्ड के ग्राम पंचायत खोलखम्हरा एवं रौगढ़ मे शासन की योजना का निरीक्षण, 11 मई को करकेली विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत नयागांव एवं नरवार 29, 13 मई को मानपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत नदावन एवं दमोय,18 मई को पाली विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मलहदू एवं कुशमहाखुर्द, 20 मई को करकेली विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत भरौला एवं सेमड़ारी, 25 मई को मानपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत बम्हनवगां एवं पलझा, 27 मई को करकेली अंतर्गत ग्राम पंचायत भनपुरा एवं पिनौरा, 28 मई को पाली विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत धौरई एवं ओदरी मे शासन की योजना का निरीक्षण कलेक्टर उमरिया करेंगे।
कलेक्टर का माह मई का भ्रमण कार्यक्रम घोषित
Advertisements
Advertisements