बांधवभूमि, शहडोल। कलेक्टर कार्यालय मे आज जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुई। जन सुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने शहडोल जिले के दूर-दराज के क्षेत्रों से आये लोगो की समस्याएं सुनी और समस्याओं के निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई कार्यक्रम में नानदाऊ डोलिया ने आवेदन देकर कलेक्टर को बताया कि पीएम आवास योजना के तहत बनाए जा रहे आवासों मे मजदूरी किया था किन्तु अभी तक मजदूरी का भुगतान नही किया गया और उन्होने मजदूरी का भुगतान कराने की मांग की। जिस पर कलेक्टर ने मजदूरी का भुगतान कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। जनसुनवाई मे मो. मतीउल्ला खान पिता स्व. मुलजार खान निवासी वार्ड नं.3 मौलाना आजाद स्कूल के पीछे सोहागपुर ने आवेदन देकर बताया कि सार्वजनिक मार्ग मे नाली का पानी भरा हुआ है अभी तक पानी का निकासी नही किया गया है। मेरे कई बार नगर परिषद शहडोल मे आवेदन किया परन्तु आज तक कोई भी कार्यवाही नही की गई। जिस पर कलेक्टर ने प्रकरण के निराकरण के निर्देश नगरपालिका अधिकारी को दिए। इसी प्रकार कलेक्टर ने जन सुनवाई में आए अन्य आवेदनों पर भी सुनवाई की और समस्याओं के निराकरण के निर्देष संबंधित अधिकारियों केा दिए।
कलेक्टर कार्यालय मे आयोजित हुई जनसुनवाई
Advertisements
Advertisements