उमरिया। शहडोल संभाग कमिश्नर नरेश पाल की अध्यक्षता मे कलेक्टर कान्फ्रेस का आयोजन 19 दिसंबर को 11 बजे से आयुक्त सभागार मे किया गया है। कलेक्टर्स कान्फ्रेस मे कलेक्टर जिला शहडोल,उमरिया, अनूपपुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, शहडोल (नोडल अधिकारी), उमरिया, अनूपपुर उपायुक्त, आदिम जाति कल्याण विभाग, संभाग शहडोल, खाद्य नियंत्रक, जिला शहडोल, म.प्र., संयुक्त संचालक/अधीक्षण यंत्री, म.एवं बाल वि.वि., नगरीय प्रशासन, किसान कल्याण, शिक्षा विभाग, लो.नि. वि.जल संसा.वि.लो.स्वा.या.ग्रा.यां.वि. संभाग शहडोल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (नोडल) जिला शहडोल, उमरिया अनूपपुर उपस्थित रहेगे। कान्फ्रेस मे राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं विभागीय गतिविधियों की समीक्षा एवं चर्चा की जाएगी। समस्त संभागीय अधिकारी, नोडल तीनों जिलों की इकजाई जानकारी का प्रपत्र जारी करते हुए जानकारी का संकलन करते हुए संकलित जानकारी का प्रेजेन्टेशन तैयार कराते हुए 18 दिसंबर .2020 को दोपहर 2.00 बजे तक कार्यालय में साफ्टकॉपी के साथ हार्डकॉपी में उपलब्ध कराने के साथ थ ही जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित होने हेतु कहा गया है।
कलेक्टर कान्फ्रेस 19 दिसबर को
Advertisements
Advertisements
ninguil 7fe5556591 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=portable.Kitchendraw-65-Keygen-FULL-For-Unlimited-Hoursinstmanks