कलेक्टर-एसपी की संवेदनशीलता से बची बाईक सवारों की जान
काफिला रोक कर कराई दुर्घटना मे घायलों के इलाज की व्यवस्था
बांधवभूमि, मध्यप्रदेश
उमरिया
कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य तथा पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय से शहपुरा मार्ग के बीच ग्राम तामन्नारा के पास सडक़ हादसे का शिकार बाईक सवारों को अस्पताल भेज कर उनके त्वरित इलाज की समुचित व्यवस्था कराई। बताया गया है कि प्रशासन के दोनो वरिष्ठ अधिकारी गत दिवस मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने निकले थेे, इसी दौरान उनकी नजर मोटरसाईकिलों की टक्कर से घायल दो लोगों पर पड़ी जो सडक़ के किनारे गिरे हुए थे। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने तत्काल शासकीय वाहनो से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचवाने इंतजाम किया सांथ ही जिला अस्पताल के सिविल सर्जन को मोबाइल द्वारा उनकी शीघ्र चिकित्सा सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
बांधवभूमि, उमरिया
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन के दौरान मतदान केन्द्रों मे मतदाताओं के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश के परिपालन हेतु कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य एवं पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने गत दिवस ग्राम चंदवार, कोयलारी तथा तामान्नारा पहुंच कर बूथों का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होने मतदान केंद्र चंदवार मे विद्युत एवं बिजली के पंखे की व्यवस्था के निर्देश दिये। इस मौके पर उन्होंने कक्षा 7 के विद्यार्थियों से विक्रमादित्य लिखने को कहा पर कोई भी छात्र शुद्ध रूप से उक्त वाक्य नही लिख सका। जिस पर कलेक्टर ने हिंदी शिक्षक शिशिर भट्ट के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश डीपीसी व जिला शिक्षा अधिकारी को दिये। विद्यालय मे पेयजल, बिजली व्यवस्था एवं रैंप की सुविधा उपलब्ध पाई गई। मतदान केंद्र कोयलारी मे भी बिजली की व्यवस्था एवं रैंप की सुविधा चौकस पाई गई। कलेक्टर द्वारा ग्राम पंचायत सचिव एवं पटवारी को विद्यालय परिसर तथा शौचालय की मरम्मत व साफ -सफाई के निर्देश दिये। वहीं तामान्नारा हाई स्कूल मे स्थापित मतदान केन्द्र मे सभी सुविधाएं पाई गई। भ्रमण मे तहसील बांधवगढ सतीष सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री गौर, डीपीसी सुमिता दत्ता, अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय आरके गुप्ता, अनुविभागीय अधिकारी विद्युत मण्डल शिशिर सताक्षी, मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा आदि मौजूद थे। भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने तामान्नारा के पास पत्थर से भरे ट्रक का निरीक्षण किया तथा उसका ई पास भी देखा।