उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल ने कोरोना वैक्सीन का जिला चिकित्सालय उमरिया मे दूसरा डोज लगवाया। उन्होंने बताया कि जिले के 10 स्वास्थ्य केंद्रों मे कोरोना वैक्सीन के टीके लगाये जा रहे है। आम जन पंजीयन कराकर टीकाकरण करवा सकते है। यह टीकाकरण निशुल्क हैं।
आज से 10 जगहों पर कोविड का टीकाकरण
उमरिया। नोडल अधिकारी कोविड वैक्सीन अनिल सिंह ने बताया कि कोविड वैक्सीन का सत्र 13 मार्च से जिले के 10 स्थानों मे किया जा रहा है। जिसमें अमरपुर, चंदिया, चौरी, धमोखर, इंदवार, करकेली, नौरोजाबाद, मानपुर, पाली, उमरिया शामिल है। सत्र मे 60 वर्ष से ऊपर आयु वाले सभी व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। 45 से 60 वर्ष की आयु वाले केवल उन व्यक्तियों को टीका लगाया जाना है। जो गंभीर बीमारी से ग्रस्त है। उन्हें टीका तभी दिया जा सकता है जब वे अपनी बीमारी का सर्टिफि केट किसी रजिस्टर्ड डाक्टर से बनवाकर लायेगे। केवल पर्चा दिखाने से वैक्सीन नही लगाई जाएगी। ऐसे फ्रंट लाइन वर्कर या हेल्थ केयर वर्कर जो की प्रथम डोज से छूट गए थे, उनको भी टीका तभी दिया जा सकेगा जब वे अपने विभाग अध्यक्ष से सत्यापित कराकर आए हो। उक्त व्यक्ति हमारे डिपार्टमेंट का कर्मचारी, अधिकारी है एवं किसी कारण वश टीकाकरण से वंचित रह गया है। द्वितीय डोज वाले सभी फ्रंट लाइन वर्कर एवं हेल्थ केयर वर्कर का टीकाकरण किया जाएगा।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज
Advertisements
Advertisements