बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी ने 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सामुदायिक भवन उमरिया मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जन समूह को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई कि हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र मे अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों मे अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिलाई मतदाता जागरूकता की शपथ
Advertisements
Advertisements