कलेक्टर एवं एसपी एवं सीईओ जिला पंचायत ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू तथा सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने जिलेवासियों को आजादी के अमृत महोत्सव व स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश मे कलेक्टर ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान संचालित किया जा रहा है। जिलेवासी अपने-अपने घरों तथा प्रतिष्ठानों मे तिरंगा अवश्य फहराएं। सांथ ही सभी नागरिक देश की अखण्डता, स्वतंत्रता को बनायें रखने तथा किसी भी प्रकार के खतरा आने पर अपना सर्वस्व न्यौछावर करने की शपथ लें।