कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर ने सहकारी समिति उमरिया का किया निरीक्षण

बांधवभूमि,उमरिया
कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी तथा अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने सहकारी समिति उमरिया मे रासायनिक उर्वरक की उपलब्धता तथा विक्रय व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने किसानों से चर्चा कर रासायनिक उर्वरक के वितरण मे जानकारी ली। समिति प्रबंधक द्वारा बताया गया कि अब तक समिति के माध्यम से 57 किसानों के परमिट काटे गए है जिसमें से 48 किसानों द्वारा उर्वरक का उठाव कर लिया गया है। वर्तमान मे समिति के गोदाम मे 243 क्विटल उर्वरक उपलब्ध है। भ्रमण के दौरान सहायक आयुक्त सहकारिता आरती पटेल भी उपस्थित रहीं।

करकेली मे बीएलबीसी की बैठक संपन्न
उमरिया। जनपद ऑफिस ब्लॉक करकेली जिला उमरिया मे बीएलबीसी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे भारतीय स्टेट बैंक, लीड बैंक के प्रबंधक तरुण कुमार सिंह, सुहाने, जीएफ एलसी उमरिया, आरसेटी डायरेक्टर जैन, एनआरएलएम से ब्लॉक समन्यक, एनयूएलएम से नाबार्ड से गुप्ता, सीईओ रैकवार जीएवम सभी बैंको के प्रतिनिधि, सभी शासकीय विभागों के विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे। वित्तीय समावेशन के साथ-साथ सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण पर चर्चा एवं सभी शासकीय योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। सामाजिक सुरक्षा स्कीम के अंतर्गत प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, अटल पेंशन योजनाओं पर एलडीएम, उमरिया द्वारा स्वयं संज्ञान लेकर चर्चा की गई। सभा सारगर्भित होते हुये शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुईं।

मतदान केन्द्रों मे बैठकर प्रारूप प्राप्त करें बीएलओं
बांधवभूमि, उमरिया
भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र भोपाल के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 हेतु विशेष कैम्प का आयोजन बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र 89 के मतदान केन्द्र क्रमांक 17 दुब्बार एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 21, 22, एवं 23 लोढा मे किया गया। विशेष कैंप का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णदेव त्रिपाठी द्वारा निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र मे उपस्थित बीएलओं मतदान केन्द्रों मे बैठकर प्रारूप 6, 7, 8 प्राप्त करेंगे शेष दिनो मे अपने विद्यालय, संस्था के कार्य के खुलने के पूर्व एवं बंद होने के पश्चात अपने आवंटित मतदान केन्द्र मे सतत भ्रमण कर फार्म प्राप्त करेंगे तथा बीएलओं प्राप्त प्रारूप 6, 7, 8 को प्रतिदिन गरूड़ा एप्प मे भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र भोपाल के निर्देशानुसार दर्ज करेंगे। प्राप्त प्रारूप 6, 7, 8 की प्रतिदिन की जानकारी संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण , सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण को उपलब्ध करायेगे। बीएलओं अपने आवंटित मतदान केन्द्र मे नवीन 18 मे मतदाताओं तथा छूटे हुये मतदाताओं के नाम दर्ज करेगें तथा अनुपस्थित , स्थानांतरित एवं मृत मतदाताओं का नाम प्रारूप 7 भरकर विलोपन की कार्यवाही गरुणा एप्प के माध्यम से करेंगे । प्रारूप 6, 7, 8 प्राप्त करने हेतु कार्य योजना तैयार करेगें जिसमें प्रतिदिन कितने मकान नं से कितने मकान नं. योजना के अनुसार प्राप्त करने की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *