उमरिया। साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने जिला अधिकारियों की उपस्थिति मे जिले भर से आये आवेदकों की समस्याएं सुनीं तथा निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
जेसी भट्ट राप्रसे निर्वाचन हेतु प्रेक्षक नियुक्त
उमरिया। सचिव मप्र राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा जेसी भट्ट राप्रसे (सेवा निवृत्त) को त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2021-22 हेतु जिला उमरिया के द्वितीय एवं तृतीय चरण मे होने वाले निर्वाचन के लिए प्रेक्षक नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाईल नंबर 9425188161 है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि प्रेक्षक के साथ भ्रमण हेतु सुनेंद्र सदाफ ल परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना करकेली मोनं 9425214173 को तथा प्रेक्षक के ठहरने, भोजन एवं अन्य संपूर्ण व्यवस्था के लिए संतोष कुमार सिंह सहायक आबकारी अधिकारी मो नंबर 7987370660 को लायजनिंग आफ ीसर नियुक्त किया गया है। श्री सदाफ ल परियोजना अधिकारी प्रेक्षक के भ्रमण के दौरान उनकें साथ रहेंगें तथा श्री सिंह सहायक आबकारी अधिकारी प्रेक्षक के ठहरनें, भोजन एवं संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करेंगें।