कलाकारों के जीवंत मंचन से अभिभूत जनमानस

कलाकारों के जीवंत मंचन से अभिभूत जनमानस
दूसरा आदमी-दूसरी औरत नाटक संपन्न, कलेक्टर ने किया शुभारंभ
उमरिया। जिले की विख्यात नाट्य संस्था संदेश नाट्य मंच (रंगमण्डल) द्वारा गत दिवस स्थानीय सिंधी धर्मशाला मे विभा रानी द्वारा लिखित दूसरा आदमी-दूसरी औरत नाटक का जीवंत मंचन किया गया। यह आयोजन मप्र संस्कृति संचालनालय भोपाल के सहयोग से संपन्न हुआ। इसके लिये कलाकारों द्वारा एक माह तक सघन अभ्यास किया गया था। परिवार के बीच अक्सर होने वाले घटनाक्रमों पर आधारित इस नाटक मे समाज की कुरीतीयों पर करारा कटाक्ष किया गया है। नाटक का शुभारंभ कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर सिंधी समाज के अध्यक्ष शंभूलाल खट्टर, ओपी द्विवेदी सहित नगर की साहित्यिक संस्था वातायन के सदस्य गण एवं बड़ी संख्या मे दर्शकगण उपस्थित थे। पंकज दुबे द्वारा निर्देशित नाटक दूसरा आदमी-दूसरी औरत के मंचन मे शोमा दास के रूप मे क्षमा दुबे एवं संभव सिंह के रूप मे दिव्य प्रकाश द्विवेदी ने शानदार अभिनय किया। वहीं सहायक निर्देशक नमन मिश्रा एवं संगीत संचालन सुहेल वारसी ने भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्रकाश व्यवस्था नमन मिश्रा ने की जबकि संचालन राजा तिवारी ने किया। कार्यक्रम मे रवि मिश्रा, सुनील मिश्रा, दीपम दर्दवर्शी एवं डीएल दाहिया आदि का विशेष योगदान था।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *